बीजेपी के नेता ने पार्टी फंड के लिए 50 लाख रुपया देने का दावा किया,लेने वाले नेता जी बिफर गए… | Soochana Sansar

बीजेपी के नेता ने पार्टी फंड के लिए 50 लाख रुपया देने का दावा किया,लेने वाले नेता जी बिफर गए…

  • प्रकरण बुंदेलखंड के बाँदा से युवा नेता अजीत गुप्ता बनाम फतेहपुर जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल से जुड़ा है।

बाँदा। चित्रकूट मंडल के बाँदा रहवासी भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और प्रॉपर्टीज डीलर अजीत कुमार गुप्ता इस समय चर्चा मे है। उन्होंने एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें फतेहपुर के पहुंच वाले नेताजी बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल को 50 लाख रुपया देने का दावा किया है। बकौल अजीत गुप्ता फतेहपुर जिलाध्यक्ष के जरिये 50 लाख रुपये दिए है। अजीत आरोप लगाते है कि उक्त पहुंच वाले नेताजी मुखलाल पाल ने पार्टी फंड देने के बदले उन्हें जिले मे ठीकठाक पद दिलाने का वादा किया था। लेकिन यह 50 लाख रुपये पार्टी फंड मे जमा नही हुए है।


क्या भाजपा मे पद बिकता है –

नीचे पत्रकार यशवंत सिंह का फेसबुक पोस्ट लिंक है पढ़े

https://www.facebook.com/share/v/15EmFPb4qV/

भड़ास 4 मीडिया वेबसाइट के संपादक यशवंत सिंह ने एक पोस्ट के माध्यम से गम्भीर सवाल पूछे है। जुझारू पत्रकार एवं मीडिया के कारनामों को अक्सर उजागर करने वाले भड़ास 4 मीडिया के यशवंत सिंह ने बाँदा के युवा नेता अजीत गुप्ता द्वारा पार्टी मे पद देने के बदले 50 लाख रुपये लेने का मुद्दा उछाल दिया है। उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष का फुल ऑडियो वायरल किया है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगे पचास लाख हड़पने के आरोप-

राजनीति के पतन की पाठशाला मे यह खबर नई नही है। राजनीति भी अब व्यवसाय ही है वह जनसेवा बची नही है। इस क्रम मे उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल पर जनपद बांदा के भाजपा नेता अजीत गुप्ता ने 50 लाख रुपये हड़पने का गम्भीर आरोप लगाया है। जानकारी मुताबिक बांदा के भाजपा नेता ने संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें संगठन में उचित दयित्व व पद दिलाने के नाम पर फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने 50 लाख रुपये पार्टी फंड मे जमा करने को लिए थे। अजीत गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने पार्टी फंड में जमा न करके अपने पास रख लिए है। हालांकि फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मेरी साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने की विरोधियों की साजिश है। मै अजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ आइटी एक्ट एवं मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा और सख्त कार्यवाही को शीर्ष नेताओं को लिखूंगा।

गौरतलब है कि बाँदा जिलाध्यक्ष पद पाने के लिए खरीद फरोख्त को लेकर इंटरनेट मीडिया में एक पत्र व कुछ आडियो प्रसारित होने के बाद यूपी के फतेहपुर जिले मे भी सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं कानपुर, बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजित कुमार गुप्ता ने पत्र में आरोप लगाया है कि कानपुर, बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के माध्यम से पार्टी फंड में 50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया था। यह बात भी हुई थी कि संगठन में भी उचित दायित्व दिलाया जाएगा। उनका आरोप है कि फतेहपुर के जिलाध्यक्ष ने पार्टी व मेरे साथ विश्वासघात किया है।

पार्टी के नाम पर वसूली करने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अजीत की मानें तो उन्होंने कहा है कि अभी पार्टी फोरम मे शिकायत की है। यदि न्याय नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी करूंगा। बाँदा जिलाध्यक्ष पद पाने की नूराकुश्ती मे वैसे तो ज़िले के नामचीन नेताओं की दौड़ है। लेकिन ओबीसी समाज और सामान्य जाति से दावा प्रबल है। अब देखना यह होगा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अजीत गुप्ता बनाम मुखलाल पाल मुद्दे पर किस करवट बैठता है। उधर जिलाध्यक्ष नाम की घोषणा न होने से स्थानीय दावेदार नेताओं मे अधीरता बढ़ रही है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *