@आशीष सागर दीक्षित,
- यूपी स्थापना दिवस आगामी 24 और 25 जनवरी को होगा।
बाँदा। उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस के लिए शासन के निर्देश पर मुख्यालय मे अधिकारी सक्रिय हो चुके हैं। इस कड़ी मे 22 जनवरी को बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश की स्थापना के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। डीएम श्रीमती जे.रीभा ने बताया कि आगामी 24-26 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस 2025 को आयोजित किये जाने वाले अनेक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए यह मीटिंग है।
बुधवार को इस बैठक मे बाँदा जिलाधिकारी ने दिनांक 24 जनवरी, 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कृषि, उद्यान, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह, ओडीओपी आदि विभागों के प्रदर्शनी / स्टाल लगाये जाने तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने उक्त बैठक मे आगामी कार्यक्रम मे बाँदा कृषि विभाग से सम्बन्धित फार्म मशीनरी के लाभार्थियों, स्प्रिन्कलर सेट, आयुष्मान कार्ड, टैबलेट विरतण एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को देते हुए कहा कि पात्र को ही लाभ दिया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश दिवस गतवर्ष की भांति समारोह पूर्वक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित करते हुए आयोजित किये जाने के निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन हेतु सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ज़िले के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध सुनिश्चित करायें।
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा तथा उत्तर प्रदेश दिवस में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की जायेगी। बुधवार को हुई इस मुख्य
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार , उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।