@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा
- युवा लाभार्थियों को दिया गया ज़िला उद्योग योजना से रोजगार के लिए ऋण।
- अतिथियों ने उत्तरप्रदेश दिवस पर दिया व्याख्यान।
बाँदा। शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को ज़िले मे यूपी दिवस की धूम रही। डीएम जे.रीभा के निर्देश अनुसार कार्यक्रम आयोजित किये गए। मिली जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस (उत्तर प्रदेश दिवस) के अवसर पर बाँदा मे कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार मे सदर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा अजीत कुमार एवं जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम मे यूपी के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दिवस से सम्बन्धित आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में जब से केन्द्र व प्रदेश सरकार बनी है देश एवं उत्तर प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से कराये जा रहे हैं। उन्होंने सरकार की योजना का बखान करते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे सहित दूसरे राष्ट्रीय राज्यमार्ग, सड़क व पुलों का निर्माण किया गया है। सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित लाभार्थीपरक योजनाओं में बिना बिचौलिए के डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में बिना किसी भेदभाव के पारदिर्शता के साथ योजनाओं की धनराशि भेजी जा रही है। वो यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि नये उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से विकसित किया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार द्वारा एक ट्रिलियन डाॅलर की इकोनाॅमी की व्यवस्था प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए की जा रही है। सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सदर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है और केन्द्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रदेश का कायाकल्प विकास कार्यों के साथ विकसित राष्ट्र व प्रदेश बनाने के लिए कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में नित नये विकास कार्यों को करने के साथ उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों में अग्रणी स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश बन रहा है।
इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था में बृहद सुधार हुआ है, जिससे आकर्षित होकर उद्यमी प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम मे उन्होंने कई लाभार्थीपरक योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, व्यक्तिगत शौचालय योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना, टैबलेट वितरण, माइक्रोएरीग्रेशन, खादी ग्रामोद्योग की स्वरोजगार योजना, स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।
बतलाते चले कि कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए आज गौरव का दिवस है। विगत वर्षों में देश व प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के संचालन से उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे प्रदेश विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढते हुए विकसित देश व प्रदेश बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सुनील पटेल ने कहा कि पात्र गरीब लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है।
उक्त कार्यक्रम मे आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा अजीत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास की नई उचाईयों तक ले जाने के लिए तेज गति से सजग व निष्ठा के साथ कार्यों को करें। आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने हेतु सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी है। तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में सभी को दायित्वों के अनुरूप अपने कार्यों को करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि महत्पूर्ण योजनायें संचालित हैं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को सही रूप से क्रियान्वयन हेतु लोगों की सहभागिता आवश्यक है। इस आयोजन मे जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि कई योजनाओं में प्रदेश प्रथम स्थान पर है। यूपी सरकार द्वारा हर क्षेत्र व हर वर्ग के विकास के लिए अनेकों योजनायें संचालित की गयी है जिनका लाभ सीधे लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर समूहों को वित्तीय ऋण सहायता देकर प्रदान किया जा रहा है। हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अन्तर्गत सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा है।
कलेक्टर परिसर में यूपी दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टाल का आयोजन किया गया, जिसके द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं किये जा रहे कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, कृृषि, उद्यान, आंगनबाडी कार्यक्रम, पंचायती राज, समाज कल्याण आदि विभागों के स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान बडोखर खुर्द के प्रधान आशीष यादव एवं दुरेडी प्रधान देवी दयाल सिंह, नगनेधी की प्रधान श्रीमती रेखा देवी व पतौरा प्रधान श्रीमती विनीता त्रिपाठी, ओरन ग्रामीण प्रधान कल्लू प्रसाद, सिंहपुर प्रधान राममिलन शिवहरे आदि प्रधानों को ग्राम पंचायतों में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत श्रीमती शीलू, श्रीमती ज्योती, श्रीमती ममता एवं गुडिया को आवासों की चाभी भेट की गयी। व्यक्तिगत शौचालय में श्रीमती गीता, सुनील, लवकुश, रामप्रकाश को शौचालय तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में मूलचन्द्र यादव, सत्यनारायण कुशवाहा तथा माइक्रोएरीग्रेशन योजना में रणधीर सिंह, अंकित, प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रीमती आशा राजपूत, श्रीमती विनीता, श्रीमती राजपती आदि को लाभान्वित किया गया। स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत एक स्वयं सहायत समूह को 7लाख 50 हजार का चेक भेट किया गया। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत श्रवण सिंह, राजा सिंह यादव, शकील अहमद आदि लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। टैबलेट वितरण में नीलम प्रजापति, अंकित गुप्ता, मुकेश आदि छात्र / छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण कुमार सोनू, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, उद्यमीगण सहित प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री-गुरूदेव अन्य उद्यमीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया द्वारा किया गया।