Farmers Protest Row: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के शनिवार (31 अगस्त, 2024) को 200 दिन पूरे हो गए. विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी वहां अभी भी लामबंद हैं. इस बीच, पहलवान विनेश फोगाट वहां सुबह पहुंचीं. यहां किसानों ने विनेश फोगट को सम्मानित किया. पत्रकारों से वह बोलीं कि उन्हें राजनीति की जानकारी तो नहीं है पर हर जगह किसान हैं. उन्होंने पहले भी खेत में काम किया है.
विनेश फोगाट के अनुसार, “हर कोई मजबूरी में आंदोलन करता है. जब लंबा आंदोलन चलता है तो लोगों में उम्मीद आ जाती है. अपने लोग सड़क पर बैठेंगे तो देश तरक्की कैसे करेगा? मुझे लगता है कि अपने हक के लिए सड़क पर आना चाहिए.”