
हर महिला के लिए मां बनना दुनिया का सबसे सुखद अहसास होता है. पूरा परिवार महिला की खूब देखभाल करता है. प्रेग्नेंट महिला को ज्यादा भागदौड़ न करने की सलाह दी जाती है. जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई तकलीफ ना हो. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा एक वीडियो (Video) कुछ और ही बयां कर रहा है. इस वीडियो में आप एक महिला को ट्रैक पर तेजी से दौड़ती नजर आ रही है. इस वीडियो को माइकल मेलर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.
दरअसल वीडियो में दौड़ती दिख रही महिला मैकेना उनकी पत्नी हैं. इस वीडियो को उन्होंने 14 अक्टूबर (14 October) को शेयर किया था. जिसे अब तक 7800 से ज्यादा बार देखा जा सकता है. दरअसल, उन्होंने अपनी वाइफ के साथ एक शर्त लगाई थी. उनके मुताबिक, 9वें महीने में उनकी वाइफ 8 मिनट में एक मील की दौड़ पूरी करती थी, लेकिन उनकी वाइफ ने ऐसा नहीं होने दिया. बल्कि उन्होंने 9वें महीने में 5.25 सेकेंड में ये दौड़ पूरी कर दी.