वीरेंदर सहवाग का विराट कोहली पर तंज- टीम बदलने की आदत

वीरेंदर सहवाग का विराट कोहली पर तंज- टीम बदलने की आदत,

तीसरे मैच में मिल सकता है मनीष पांडे को मौका


नई दिल्ली ,08 दिसंबर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कप्तान विराट कोहली की टीम में लगातार बदलाव की आदत पर तंज कसा है।

सहवाग ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में संजू सैमसन की जगह मनीष पांडे को मौका मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ञ्ज20ढ्ढ सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरे टी20 इंटरनैशनल में भारत ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाडिय़ों को आराम दिया था।

वहीं मनीष पांडे कोहली में तकलीफ के कारण नहीं खेल पाए थे। पांडे को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था।

इसके बाद पहले टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उन्हें तीसरे टी20 इंटरनैशनल में मौका मिलेगा

अथवा नहीं। वीरेंदर सहवाग को लगता है कि भारत को बिना किसी बदलाव के उतरना चाहिए।
इसके साथ ही सहवाग ने कोहली की टीम में बदलाव करते रहने की आदत का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत है। लेकिन हो सकता है कि मनीष पांडे अगर फिट हों तो उन्हें खेलने का मौका मिले,

लेकिन फिर वह किसकी जगह खेलेंगे। मुझे सिर्फ एक बदलाव दिखाई देता है। संजू सैमसन को दो मैच मिले हैं

और उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। विराट कोहली को दो मैचों के बाद टीम में बदलाव करने की आदत है, तो हो सकता है कि इस मैच में हमें यह देखने को मिले।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *