वक़्फ़ बोर्ड सदस्या सबीहा अहमद ने अवकाफ की जायदादों का निरीक्षण किया | Latest News Update

बहराइच | सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड की सदस्या सबीहा अहमद ने आज अचानक बहराइच पहुंच कर अवकाफ की जायदादों का निरिक्षण किया और हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर फूल व चादर पेश कर अपनी अक़ीदत का इजहार किया।बोर्ड सदस्या सबीहा अहमद ने दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट सदस्य दिलशाद अहमद एडवोकेट व बच्चे भारती के साथ सिविल लाइन स्थितआलूबाग और जामा मस्जिद वक़्फ़ जायदाद व नानपारा बाईपास रोड स्थित वक़्फ़ छोटी तकिया में दर्ज जायदाद साथ ही हज़रत सैय्यद अफजल उद्दीन अमीरमाह शाह (रह0 ) आज़ाद इंटर कॉलेज, बक्शीपुरा मस्जिद ,बड़ी सब्जी मण्डी व दरगाह शरीफ स्थित निकाह घर ,क़दमरसूल, ग़ाज़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गेस्ट हॉउस,अस्पताल, दरगाह दफ़्तर एवं दरगाह प्रबन्ध समिति द्वारा ख़रीदी गयी जायदादों व रिकार्डों का निरीक्षण किया उन्होंने दरगाह प्रबन्ध समिति द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों को देख समिति के अध्यक्ष सैयद शमशाद एडवोकेट की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य मुतवल्लियान को यहां से नसीहत हासिल करना चाहिए कि वक़्फ़ जायदादों को कैसे सुरक्षित रखते हुवे सँवारा व बढाया जा सकता है उन्होने अंदरूनी किले में कराये गये निर्माण कार्यों को देखकर कहा कि इस एतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए जो प्रयास किये गए हैं वह काबिलेतारीफ हैं। उन्होनी तबर्रुकात की भी जियारत की हजऱत अमीरमाह साहेब पर साजिद अली एडवोकेट व दरगाह शरीफ में गिरदावर हाजी अज़मत उल्लाह ने  तबरुक के तौर मज़ार की चादर व शिरिनी भेंट की और दरगाह शरीफ के कार्यवाहक मैनेजर हाजी सैय्यद अलीमुल हक ने बुके पेश कर उनका खैरमकदम किया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *