महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन, इन राज्यों में सख्त पाबंदियां, जानें- कहां-कहां स्कूलों पर लटका ताला

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले अब डराने लागे है। बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक एक लाख से अधिक मामले सामने आए है। महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात समेत कई राज्यों में वायरस के नए मामले अंधाधुंध बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काबू में नहीं आने पर राज्य सरकार ने ‘वीकेंड लॉकडाउन’ की घोषणा की है और इसके साथ ही कई सख्त पाबंदियां भी लगाई गई हैं। उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है। दिल्ली में बिना मास्क घर से निकलने वालों का चलान काट जा रहा है।

महाराष्ट्र में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउ का ऐलान किया है। वीकेंड लॉकडाउन सोमवार से प्रोजाना रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में 50 फीसद क्षमता के साथ काम होगा, निजी दफ्तर में वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए हैं। फिल्मों एवं धारावाहिकों की शूटिंग होती रहेगी, लेकिन भीड़ की संभावना वाले सीन से बचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अंतिम संस्कार में 20 और विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे, सब्जी मंडियां खुली रहेंगी।

Maharashtra govt to implement strict lockdown-like Covid-19 curbs over  rising cases in state - Coronavirus Outbreak News

छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में आवागमन पर रोक जल्द

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से भी आवागमन को प्रतिबंधित किया जाएगा। मालवाहक वाहनों का आवागमन चालू रहेगा पर अनावश्यक आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति खराब है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है। बसों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि कोई भी अनावश्यक रूप से प्रदेश में न आए और न ही जाए। यदि बेहद जरूरी है तो चिकित्सा जांच जरूर कराएं और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

गुजरात में नौवीं तक के स्कूल बंद

बढ़ते संक्रमण को देखते गुजरात में 9वीं तक के स्कूलों को सोमवार से अनिश्चित काल के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 10वीं और 12वीं के साथ ही कॉलेज में कक्षाओं में पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया गया।

जम्मू-कश्मीर में स्कूलों बंद करने के निर्देश

.कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए जम्मू-कश्मीर में पहली से नौंवी कक्षा तक के स्कूलों को दो हफ्ते और 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। मगर इस दौरान जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जारी रहेंगी। शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह ने आदेश में स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी। इसके अलावा समारोहों में सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *