देश में आर्थिक सुधारों के लिए बड़ा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव (Former Prime Minister PV Narsimha Rao) को दिया जाता है. हालांकि प्रधानमंत्रित्व काल के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनसे एक तरह किनारा कर लिया. यहां तक कि पार्टी की उपलब्धियों में उनका जिक्र तक नहीं हुआ. अब राव की मृत्यु के 16 सालों बाद शुक्रवार को पहली बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने खुलकर उनकी तारीफ की. इस बारे में सियासी गलियारों में कई तरह की बातें हो रही हैं.
क्या है मामला
24 जुलाई को कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम नरसिंह राव की तारीफों के पुल बांध दिए. ये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शुरू हुए जन्म शताब्दी समारोह का मौका था. इसपर सोनिया ने अपने संदेश में राव के बारे में कहा कि उनकी लीडरशिप में देश कई चुनौतियों से पार पा सका, और उनकी उपलब्धियों पर पार्टी को गर्व है. सोनिया ने कहा, ‘नरसिंह राव एक सम्मानित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हस्ती थे और कांग्रेस को उनकी उपलब्धियों और योगदान पर गर्व है.’