आरोप लगाना विपक्ष की आदत गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सरकार कर रही काम- राज्यसभा में बोलीं सीतारमण

Image result for Accusing the habit of opposition, government doing work for poor and needy - Sitharaman said in Rajya Sabha

संसद का बजट सत्र जारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बजट चर्चा पर जवाब देते विपक्ष पर हमला बोला। विपक्ष में कुछ लोगों को हमारे ऊपर लगातार आरोप लगाने की आदत बन गई है। इसके बावजूद हम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। इस देश के गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। आरोप लगाने के लिए झूठे नेरेटिव बनाई जा रही हैं। कहा जाता है कि ये सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।  पीएम आवास योजना के तहत 1.67 करोड़ से अधिक घर। क्या यह अमीर के लिए है? ’17 अक्टूबर के बाद से प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 2.67 से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया गया। सरकार के ई मार्केट पर रखे गए ऑर्डर का मूल्य 8,22,077 करोड़ रुपये है। क्या उन्हें बड़ी कंपनियों को दिया जा रहा है? उन्हें एमएसएमई को दिया जा रहा है।

सीतारमण ने अपनी भाषण के शुरुआत में कहा कि यह एक ऐसा बजट है जो स्पष्ट रूप से अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं और प्रधानमंत्री के लंबे निर्वाचित कार्यकाल के दौरान का एक्सपोजर को दर्शाता है। इस देश के सीएम और पीएम के तौर पर उन्हें विकास, प्रगति और सुधारों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। आठ करोड़ लोगों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराई गई थी और 40 करोड़ लोगों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांग, गरीबों और जरूरतमंदों को सीधे नकद राशि दी गई।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *