बहराइच में हादसा:ड्राइवर को झपकी आने से मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कन्नौज से आलू उतार कर वापस आ रही श्रमिकों से भरी पिकअप सीतापुर-बहराइच मार्ग पर स्थित रामपुरवा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हैं। 5 मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

हरदी थाना क्षेत्र के रामपुरवा चौकी क्षेत्र में शनिवार तड़के लगभग चार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज में बहराइच व श्रावस्ती के लगभग 21 मजदूर काम करते हैं। वह शुक्रवार की रात कोल्ड स्टोरेज में आलू उतारने के बाद अपने घर बहराइच आने के लिए एक पिकअप से आ रहे थे। सुबह 4 बजे ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हो गया।

पांच मजदूरों की हालत गंभीर

घटना की सूचना पर हरदी थानाध्यक्ष आरपी यादव अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को पिकअप से निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जिसमें इलाज के दौरान श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के बनिया गांव निवासी अमरीश की मौत हो गई, जबकि छल्लर, प्रताप नारायण, जगराम, तेजराम, बुधई, अमनू, दिनेश, दीपक, मुजउ, धीरज, बुधराम, जवाहरलाल, नानछु गंभीर रूप से घायल हो गए। 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *