@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा
“बाँदा मे इन दिनों सरकारी और नजूल ज़मीन कब्जाने का चलन आम है। बसपा सरकार की तर्ज पर स्थानीय बीजेपी के नेता एवं पार्टी पदाधिकारियों मे नजूल भूमि, बीडीए के पार्क, आवास-विकास के पार्क, इंद्रा नगर की कनवारा माइनर नहर कब्जाने की होड़ मची है।”
बाँदा। सत्तारूढ़ पार्टी के स्थानीय नगर अध्यक्ष और अधिवक्ता राजेश गुप्ता इन दिनों कालूं कुआं के एक पार्क पर पैनी निगाह लगाएं है। कुछ माह पूर्व भी यह मामला प्रकाश मे आया था लेकिन बात आई-गई हो गई। इधर बीते सोमवार को पुनः यूपी सरकार मे विराजमान पार्टी के नगर अध्यक्ष व अधिवक्ता जी हनक के साथ विकास प्राधिकरण के पार्क पर बवाल कर दिए।
मुहल्ले मे अफरातफरी का माहौल हुआ तो सीओ सिटी व राजस्व अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। मिली जानकारी मुताबिक कालूं कुआं के पास सिंह धर्मकांटा क्षेत्र मे बीडीए का एक पार्क है। पार्क मुहल्ले वासी निष्प्रयोजन किये रहते है तो स्थानीय रहवासी भाजपा नेता राजेश गुप्ता जी पार्क पर कृपादृष्टि कर दिए है। उन्होंने पिछले विवाद को दबाने के लिए विकास प्राधिकरण के पार्क पर बकायदा बाउंड्री वाल खिंचवाने के बाद अपना एक गेट लगवा दिया है।
स्थानीय मुहल्ला वासियों ने विरोध भी किया लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के नगर अध्यक्ष से भिड़ता कौन है !! इसलिए सब चुपचाप देखते रहे। मुहल्ला वासियों को तमाशबीन समझने की भूल मे नेताजी पार्क के कब्जेदार बनने को आतुर है। इस बात से आहत स्थानीय निवासी व फरुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बनकटी गांव से ताल्लुक रखने वाले सत्येंद्र पाल उम्र तकरीबन 68 वर्ष को नागवार गुजरी। उन्होंने आपत्ति जताई तो अवैध कब्जेदार राजेश गुप्ता जी आंतरिक रूप से उनसे वैमनस्यता रखने लगें है। बकौल सत्येंद्र पाल वे तिंदवारी रोड स्थित सिंह धर्मकांटा के पास रहते है। वहीं बीडीए का एक पार्क है, जिसपर बोर्ड भी लगा है।
यह पार्क की ही ज़मीन दर्ज है लेकिन भाजपा नेता राजेश गुप्ता जी अधिवक्ता होने का लाभार्जन करने के उद्देश्य से व पार्टी पदाधिकारी प्रभाव मे बीडीए का पार्क कब्जा करना चाहते है। मुहल्ले वासियों ने लगातार इसका विरोध किया है किंतु बात बेअसर है। इस क्रम मे सोमवार को मुहल्ले वासियों ने पार्क की बाउंड्री व गेट तोड़ दिया था। यह राजेश गुप्ता ने लगवाया था। इस पर क्रोधित राजेश गुप्ता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जानलेवा फायर झोंक दिया है। वे बतलाते है कि मै सुबह करीब 10:30 बजे माई कार शोरूम के पास खड़ा था। तभी बीजेपी नेता राजेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता आये। सत्येंद्र पाल ने आरोप लगाया कि वे तीनों उन्हें कब्जा वाले पार्क मे ले गए और लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया।
बाँदा के आवास विकास बी ब्लाक मे अज्ञात गुप्ता के अवैध पार्क लीज व कब्जे की खबर नीचे लिंक मे पढ़े इस पर भी प्रशासन मौन है।
गौरतलब है कि बीडीए का यह पार्क दस्तावेज मे 10 बिस्वा है। उधर बीजेपी नेता व अधिवक्ता राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि पत्नी व रिश्तेदारों के नाम मौजा भवानीपुरवा मे ज़मीन है। इसकी हथबंदी व पत्थरगढ़ी भी हो चुकी है। न्यायालय से स्टे है। घटना के दिन सोमवार को सत्येंद्र पाल, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता, बबलू नामदेव और रामनारायण ने पत्नी के कालूं कुआं स्थित भूमि पर बाउंड्री व गेट तोड़ दिया। वह मौके पर पहुंचे तो ये लोग गला दबाकर मारने लगे तब आत्मरक्षा मे उन्होंने पिस्टल से हवाई फायर किया है। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि विवाद पर दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। उन्होंने भी मीडिया को बताया कि वह पार्क की ज़मीन है और बीडीए के नाम दर्ज है।
मौके पर मुहल्ले का मजमा-
इस घटनाक्रम को देखने के लिए स्थानीय नागरिकों व रहवासियों का मजमा लग गया। सवाल यह कि जब यह बीडीए के पार्क की भूमि है तब राजेश गुप्ता द्वारा बाउंड्री वाल करने व गेट लगते समय एकजुटता से विरोध दर्ज क्यों नही किया गया ? जिलाधिकारी बाँदा, एडीएम राजस्व एवं वित्त अथवा एसडीएम सदर तक यह मुहल्ले वासी शिकायत क्यों नही किये ?
यही लापरवाही मुहल्ला इंद्रा नगर और आवास विकास मे हो रही है जिसके चलते वहां भी पार्टी प्रभाव से दबंग लोग पार्क कब्जाने मे लगें है। वहीं गल्ला मंडी से कनवारा माइनर तक बहने वाली केन कैनाल की 4 किलोमीटर लंबी नहर ( श्रीनाथ विहार होते हुए कृषि विश्वविद्यालय तक जाती है। ) आज पूरी तरह अवैध कब्जों की चपेट मे है। इस नहर को खाली करवाने मे ज़िला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, प्रसाशन ने कुछ नही किया। केन कैनाल ने एक- दो बार नोटिस दिए लेकिन हुआ कुछ नही।
आज इंद्रा नगर नहर के पास रिंकू लाला,अर्चना कम्प्यूटर सेल्स से लगे पार्क के निकट जी मीडिया ग्रुप के ‘किडजी’ प्ले स्कूल की नहर ज़मीन से कगी नवनिर्माण हो रही बाउंड्री वाल देख लीजिए। किस तरह कोचिंग सेंटर संचालक व किडजी स्कूल प्रबन्धक की सरपरस्ती मे अनलीगल दीवार नहर की पट्टी भूमि पर खींची जा रही है। हाल ही मे इस नए किडजी स्कूल का उद्घाटन सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि जनों की उपस्थित मे दिनांक 26 जनवरी 2025 को हुआ था। शायद यह माहौल नहर पटरी कब्जाने को ही स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया होगा। कमोबेश यही हाल अन्यत्र है। क्या कालूं कुआं पार्क और क्या आवास विकास पार्क सब नेताओं और सक्षम लोगों की बपौती बनते जा रहे है।