लखनऊ बीकेटी / (आरएनएस ) पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन का पालन न करने व पुलिस से अभद्रता के आरोप में पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।बीकेटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया रविवार को लॉकडाउन होने के कारण क्षेत्र की आवश्यक वस्तु की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बन्द थी। पुलिस की टीम उप निरीक्षक रमेश चंद्र व हंसराज सिंह मय हमराही के साथ चेकिंग गस्त पर थे। कि मुखबिर द्वारा सूचना पर पहाड़पुर निवासी इकरार, अयूब, शानू, हुसैन, इरसाद को पकड़कर उनके खिलाफ लॉकडाउन का पालन न करने व सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया है।