टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार से निराश ग्राहक ने दर्ज की शिकायत, दिल्ली सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस

टाटा नेक्सॉन ईवी की तस्वीर (फोटो साभार: टाटा मेाटर्स)

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती दौड़ में लगाातर नए वाहन को लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने की बात कही जा रही है। लेकिन लगता है कि बताई जाने वाली रेंज आम जिंदगी में सही नहीं हो पाती है। बता दें, टाटा मोटर्स को हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसे एक ग्राहक की शिकायत पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत नेक्सॉन ईवी के मालिक द्वारा दायर की गई थी। जिसमें कहा गया कि टाटा नेक्सॉन ईवी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रही है, यानी बताई गई ड्राइविं रेंज यह इलेक्ट्रिक कार नहीं दे पा रही है। इस शिकायत के आधार पर टाटा मोटर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और 15 फरवरी को परिवहन डिपार्टमेंट के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

इसमें आगे कहा गया है कि दिल्ली सरकार टाटा नेक्सॉन ईवी को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति (2020 Delhi Electric Vehicle Policy 2020) के दायरे में मिलने वाली सब्सिडी के पात्र इलेक्ट्रिक वाहनों की सूची से हटाने पर विचार कर सकती है। 

क्या दर्ज की गई शिकायत: पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग के नोटिस का कहना है कि शिकायत नजफगढ़ निवासी ने की है, जिसने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक का XZ+ वैरिएंट खरीदा था। शिकायतकर्ता ने कहा कि कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 312 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है |

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *