कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है । पिछले चार दिनों में ये संख्या दो गुनी हो चुकी है । बीते बुधवार के दिन कोरोना पीड़ितों के 450 मामले सामने आए । देश भर से कल रात तक कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 1996 है जो की 4 दिन पहले के 1000 मरीजों की संख्या का दोगुना है ।
महाराष्ट में कल 33नए मामले सामने है,मुम्बई में 6 लोगों की मौत हुई है । राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 335 पहुंच गई है ।यह देश मे अब तक सर्वाधिक है ।
दिल्ली में कल दिन भर में 32 नए मामले सामने आए ।
राजस्थान में 27 केरल में 24 तो मध्य प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए है ।दिल्ली और तमिलनाडु में तेजी से मामलों के बढ़ने की वजह तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग हैं ।
राजधानी दिल्ली में अब तक 152 मामले सामने आ चुके हैं । अधिकारियों को आशंका है कि दिल्ली में मामले अभी और बढ़ेंगे,क्योंकि तब्लीगी जमात के 536 सदस्यों में कोरोना के लक्षण मिले हैं।इन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है ।