वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियों का स्वास्थ्य मंत्री लिया जायजा


बाराबंकी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया ,वं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 उन्होंने इस दौरान प=कारों के पूछने पर कहा कि कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है किसी दल का नहीं है

इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए अभियान के अंतर्गत वैज्ञानिकों ने पहली बार कोई वैक्सीन बनाया है जिसे पूरा विश्व मान रहा है।

इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का निर्माण किया है, यह किसी दल का वैक्सीन नहीं है।

मालूम हो कि  कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए शहरी एवं ग्रामीण अंचल के अस्पताल को चयनित किया गया है

जिसमें  हिंद मेडिकल कॉलेज  न्यू मेडिकल कॉलेज एवं जिला महिला अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ागांव

सीएचसी देवासी एवं सतरिख सीएससी
मैं कोल्ड चैन बनाए रखने के लिए गोदाम स्थापित किया गया है

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सबसे पहले सुबह दस बजे हिंद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां पर उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के तहत की गई

तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वह मेयो मेडिकल कॉलेज गए। फिर उन्होंने देवां सीएचसी, सतरिख सीएससी  के बाद जिला महिला अस्पताल में ड्राई रन को देखा।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने तैयारियों पर संतोष जताया और कहा कि 2 टीमों के हिसाब से 100 टीके रोज लगने हैं। जिसकी तैयारी सभी स्थानों पर संतोषजनक है।


उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंटल कार्यकर्ताओं जिसमें पुलिसकर्मी, होमगार्ड और स्वच्छता कर्मी शामिल है, उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और बीमार लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से तैयारी कर रही है।

केंद्र सरकार से जब टीके मिलेंगे तो प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक टीके पहुंचा दिए जाएंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *