J&K:सुरक्षाबलों ने ISJK के कमांडर इशफाक सोफी को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी के साथ मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सेना ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसका नाम इशफाक सोफी है और वह आईएसजेके का कमांडर है। बता दें कि इससे पहले शोपियां के अदखेरा इलाके में स्थित इमाम साहिब में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउँटर में हिजबुल का शीर्ष कमांडर तारिक मौलवी ढेर हो गया था।

साल 2016 में जब हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मारा गया था, उस समय से ही शोपियां में हिंसा का दौर जारी है। यहां पर अगले एक माह तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। नए आदेशों में अब बिना डीएम या फिर ड्यूटी मजिस्‍ट्रेट के आदेश के बिना कोई भी सभा नहीं हो सकेगी। प्रशासन का कहना है कि तीन मई से यह नियम लागू हो गए हैं और सुरक्षा व्‍यवस्‍था की वजह से एक माह तक जारी रहेंगे। आदेश में कहा गया है, ‘सेना, पुलिस या फिर पब्लिक सर्वेंट जो ड्यूटी पर होंगे, उनके अलावा किसी को भी हथियार लेकर चलने या फिर रखने की मंजूरी नहीं होगी।’ वहीं भाषणों के लिए लाउडस्‍पीकर के प्रयोग को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *