Kabir Singh Box Office Collection Day 8: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर अभी तक शानदार परफॉर्मस रही है। फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छी कमाई की है और अब जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। पहला सप्ताह काफी बेहतरीन रहा है। अगर बात करें आठवें दिन मतलब शुक्रवार की तो वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है और इस दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की है। क्योंकि फिल्म को वीक डेज में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 12.21 करोड़ और अपने खाते में जमा कर लिए हैं। इस प्रकार फिल्म का कुल कलेक्शन अब 146.63 करोड़ रुपये हो चुकी है। मतलब फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा 9वें दिन पार कर लेगी।
फिल्म कबीर सिंह का पहला सप्ताह शानदार रहा है। पिछले सात दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई की और 134.42 करोड़ रुपये हासिल किए। अब आठवें दिन शुक्रवार को भी कमाई का ग्राफ अच्छा रहा और कमाई में इजाफा बताया जा रहा है। आंकलन किया जा रहा है कि इस दिन लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लग रहा है कि फिल्म जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 जरूर दस्तक दे चुकी है लेकिन ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इसका ज्यादा फर्क कबीर सिंह पर नहीं पड़ेगा।
फिल्म कबीर सिंह ने पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। बताया जा रहा है कि फिल्म की अगर रफ्तार ऐसी ही रही तो जल्द 150 का आंकड़ा पार कर फिल्म 200 करोड़ की दौड़ में शामिल हो जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की थी। दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 70.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके बाद चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपये, पांचवें दिन मंगलवार को 16.5 करोड़ रुपये की कमाई मिली, जिससे फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए कुल कलेक्शन 104.90 हासिल कर लिया था। छठे दिन फिल्म की कमाई 15.91 करोड़ रुपये रही थी और सातवें दिन 13.61 करोड़ रुपये।