- आयकर की टीम ने कानपुर, हमीरपुर, कोलकाता, कर्नाटक, दिल्ली,हैदराबाद तक की जांच, जुटाए दस्तावेज।
- बोगस और फर्जी कंपनी के सहारे किया ज्यादा कारोबार और बैलेंस सीट मे छिपाए सबूत। कागजी पर्चे पर नम्बर दो का कारोबार, आयकर ने 15 फर्जी कंपनी पकड़ी।
- कंपनी के आईफोन, लैपटॉप, मोबाइल और कम्प्यूटर मे बन्द है राज। आईफोन मे पासवर्ड लगे है जो जांच टीम को बतलाए नही जा रहे। टीम डिकोडिंग मे लगी है।
कानपुर / हमीरपुर। लोहा निर्माण और स्टील उद्योग मे रिमझिम इस्पात लिमिटेड की सुर्खियां लगातार आयकर टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही से गर्म है। जांच टीम ने इस्पात कम्पनी पर लगभग 100 करोड़ रुपया टैक्स चोरी का दावा किया है। कंपनी के आईफोन मे लगे पासवर्ड बतलाए नही जा रहें है जिससे फोन के अंदर बन्द राज खुल सकें। वहीं कंपनी के लैपटॉप, कम्प्यूटर को क्लोनिंग के लिए विशेषज्ञ लगे है।
पंद्रह बोगस फर्मों से टैक्स चोरी का खेल-
चर्चित रिमझिम इस्पात लिमिटेड कंपनी ने 15 फर्जी डमी कंपनी बनाकर टैक्स चोरी की है। खबर अनुसार ये कंपनी ही ज्यादा मुनाफा लेती थी। वहीं ऑडिट रिपोर्ट व कंपनी की बैलेंस सीट सत्यता को दबाकर कम कारोबार दिखा रही थी। जबकि असली कारोबार कच्चे पर्चे पर किया जा रहा था। ये बोगस कंपनी ही आयकर के लिए जांच का मुख्य आधार बनी है। करीब 250 से ज्यादा अफसरों की टीम रिमझिम इस्पात के अलग-अलग यूपी मे फैले शहरों, राज्यों मे पर छापेमारी कर रही है।
संचालक योगेश अग्रवाल के आवास, कारपोरेट कार्यालय पर कार्यवाही-
आयकर टीम ने कंपनी के मालिक योगेश अग्रवाल के कानपुर स्थित आवास, कारपोरेट कार्यालय,उन्नाव, हमीरपुर समेत अन्य राज्यों मे कंपनी दफ्तरों पर कार्यवाही की है। दस्तावेजों को कब्जे मे लिया है।
कंपनी से जुड़े ट्रक चालक मजदूरी को मोहताज-
आयकर टीम की पांच दिन से चल रही कार्यवाही से हमीरपुर स्थित फैक्ट्री के बाहर लोडेड ट्रक चालक व मजदूरों के सामने रोजीरोटी का संकट आ गया है। वे उधारी पर भोजन कर रहे है। बोगस कंपनियों से आयकर की रडार पर आए योगेश अग्रवाल कभी कोविड काल मे कोरोना से पीड़ितों को हमीरपुर दफ्तर से एक रुपया मे आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं है। आज वक्त ने उन्हें 100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोपी बना दिया है। देखना होगा कि कंपनी के फिर अच्छे दिन कब तक आते है। योगेश की साख पर बट्टा है 100 करोड़ की कर चोरी।
2 दिसंबर 2024 की खबर नीचे है रिमझिम इस्पात-
https://soochanasansar.in/income-tax-investigation-bundelakhnd-hameerpur-rimjhim-espat-companies/