
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को एक महीना बीच चुका है और अब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। आज अभिनेत्री ने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने इसके लिए बताया कि उन्हें पूरा इंसाफ मिलेगा, उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है।
रिया ने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके आकस्मिक निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, इंसाफ के लिए मैं हाथ जोड़कर आपसे अपील करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो। मैं बस इतना समझना चाहती हूं कि सुशांत ऐसे कौन से दबाव में था कि उसने यह कदम उठाने का फैसला ले लिया। सत्यमेव जयते’।
रिया ने इससे पहले सुशांत के निधन को एक महीना होने पर इमोशनल पोस्ट (Emotional post) शेयर किया था। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 1 महीने से ज्यादा बीत चुका है। लेकिन अभी तक उनके आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। जिस कारण रिया चक्रवर्ती ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।