बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित फ्रेंचाइजी में एक हेरा फेरी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी 3 एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, बीते दिनों खबर आई थी कि अब फिल्म हेरा फेरी 3 में पुरानी स्टारकास्ट यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही नजर आएंगे। इसके साथ ही बताया गया था कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। अब फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर नया अपडेट आया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विलेन के रोल में संजय दत्त नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म हेरा फेरी 3 में विलेन का रोल निभाने के लिए संजय दत को चुना गया है।

इस फिल्म में संजय दत्त का रोल काफी दिलचस्प होगा जो लोगों पागल करने वाला होगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म हेरा फेरी 3 में संजय दत्त का रोल अंधे और काफी अजीब होगा। संजय दत्त ने इस फिल्म को करने के लिए हां कर दी है और वह विलेन का किरदार निभाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया था कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी नहीं कर रहे हैं बल्कि डायरेक्शन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी को दी गई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार कैसे लौटे हैं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन अक्षय कुमार के लिए फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। ये भी बताया गया है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन नहीं नजर आएंगे। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि अक्षय कुमार को वापस लाने में फिरोज नाडियाडवाला और सुनील शेट्टी का योगदान है।