उन्नाव प्रशासन हुआ मुस्तैद: कम्युनिटी किचेन तैयार,नही होगी भोजन की कमी

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा है कि जनपद में कोरोना वायरस के हालात पूर्णतया सामान्य है| जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है तथा बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है, उनकी मॉनिटरिंग भी कराई जाती है| जनपद में कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से ऐसे लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है|

ऐसे लोगों के रुकने के लिए स्कूलों व मैरेजहालो को चिन्हित कर उसमें उनके रहने की व्यवस्था बनाई गई है| कम्यूनिटी किचेन के लिए जनपद की तहसील मुख्यालय सहितप्रत्येक तहसील पर व मनोकामना मंदिर ,बाबा खेड़ा तिराहा रायबरेली रोड ,पुलिस चौकी बांगरमऊ, अस्थाई सामुदायिक रसोईघर बनाए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को खाने की कोई कमी ना हो । उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि जिनकेपास खाने की कभी हो हमने भोजन उपलब्ध कराया जाएगा

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने ने यह भी बताया है कि आवश्यक सामानों की जनपद में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी| आवश्यक सामानों के थोक दुकानों को खोलने के लिए प्रात: 3 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि जरूरत के सामान की आपूर्ति हो सके| उन्होंने यह भी कहा है कि मंडी समिति से फल, सब्जी आदि के लिए गाड़ियां लगाई गई है, जो जनपद के सभी क्षेत्रों में फल, सब्जी आदि की आपूर्ति डोर-टू-डोर कर रहे हैं| उन्होंने यह भी कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों के स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमओ द्वारा लगाई गई है|

जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि नगरपालिका में साफ-सफाई, सैनेटाइज्ड करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है| जनपद के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई व सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि का निर्देश दिए गए हैं| जनपद में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें| हर स्थिति पर पैनी नजर रखें| जरूरतमंदो तक आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध करायें|

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करें, अफवाहों से दूर रहें| यह लॉकडाउन सभी के स्वस्थ रखने के लिए लगाया गया है| यह हम सभी के जीवन को सुरक्षित रखने से जुड़ा हुआ है| इसका पालन अनिवार्य रूप से करते हुए व्यवस्थाओ में अपनी भागीदारी निभाकर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यह जनपद स्वस्थऔर सुरक्षित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *