अभिनेता वरुण धवन ने बुधवार को जॉन अब्राहम के साथ शूटिंग के समय की एक विचित्र घटना को याद किया। वरुण के भाई रोहित धवन द्वारा निर्देशित 2016 की एक्शन कॉमेडी फिल्म ढिशूम में दोनों सितारों ने एक साथ काम किया था।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर जॉन के साथ एक तस्वीर साझा किया, जिसमें दोनो शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वाक्या साझा करते हुए लिखा कि जॉन ने दिन में 21 तरबूज खाए थे।
उन्होंने लिखा, ढिशूम के चार साल। यह फिल्म में मेरे साथ काम करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक थी। मेरे दो बड़े भाई हमेशा मेरे पीछे खडे रहते थे। शायद यह समय फिर से पुराने दिनों में जाने का है। इस दौरान जॉन ने डेजर्ट के रुप में दिन में 21 तरबूजे खाए थे।