लखनऊ, दिनांक अगस्त 2020उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों की श्रेणी को उच्चीकृत करते हुये राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार मुरादाबाद-गवां-बुलन्दशहर मार्ग(अनूप शहर डिबाई भाग सहित) (जनपद सम्भल/बुलन्दशहर/मुरादाबाद), बिन्दाबाजार-चिरैयाकोट बेल्थरा रोड (जनपद आजमगढ़/बलिया/मऊ), सुजानगंज-मणियाहूं-केराकत-सुल्तानपुर मार्ग (जौनपुर), एट-बंगरा-भीखेपुर मार्ग (जालौन/औरैया), दुर्गागंज-गौरीगंज-मिर्जापुर मार्ग तथा कलवारी राबर्टगंज-खलियारी मार्ग (मिर्जापुर/सोनभद्र), बहराइच-हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग (गोण्डा/बहराईच), बहराईच-ककरदरी मार्ग तथा कैसरगंज-हुजूरपुर-प्रयागपुर-इकौना मार्ग (बहराइच/श्रावस्ती), बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग (बलरामपुर/श्रावस्ती), बाॅसी-इटवा-बेलवा मार्ग (बलरामपुर/सिद्धार्थनगर), मेंहदावल-रूदौली-डुमरियागंज मार्ग तथा बस्ती-महसो-महुली-अलीनगर मार्ग (बस्ती/संतकबीरनगर), फतेहपुर-बहुआ-हिनौता मार्ग (फतेहपुर), लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग (प्रतापगढ़/कौशाम्बी/चित्रकुट), बीसलपुर-बन्डा-खुटार -गोला मार्ग (शाहजहांपुर/पीलीभीत), जलालाबाद-शमशाबाद-मोहम्मदाबाद-सौरिख-बिधूना मार्ग (शाहजहांपुर/फर्रूखाबाद/कन्नौज/औरैया), सौरिख-इन्द्रगढ़-मकनपुर-अरौल मार्ग (कन्नौज/ कानपुर), पुरवा-मिर्रीकला-भगवन्तनगर-दुधीकगार मार्ग (उन्नाव), सण्डीला-चकलवंशी -बिठुर-चैबेपुर मार्ग (उन्नाव/हरदोई/कानपुर) तथा दौलतपुर-ननौता-मंगलौर मार्ग (सहारनपुर) प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्गों की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ; श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गयी पहल व विभिन्न जनपदों के आम जनमानस द्वारा की गयी मांग को देखते हुये जनहित में यह निर्णय लिया गया