सोने के साथ-साथ आज चांदी भी हुई सस्ती


नई दिल्ली ,23 दिसंबर। पिछले हफ्ते सोमवार को वायदा बाजार में सोना 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा था,

जो शुक्रवार शाम तक 650 रुपये बढ़कर 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई। वहीं बात अगर चांदी की करें तो वायदा बाजार में सोमवार को चांदी 63,200 रुपये के करीब थी,

जो शुक्रवार शाम तक लगभग 4400 रुपये बढ़कर 67,600 के करीब पहुंच चुकी है। सर्राफा बाजार में सोना (त्रशद्यस्र क्कह्म्द्बष्द्ग क्रद्बह्यद्ग) पिछले हफ्ते 1000 रुपये महंगा हुआ है।

सोमवार सुबह सोने की कीमत 48,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (त्रशद्यस्र क्कह्म्द्बष्द्ग ञ्जशस्रड्ड4) के करीब थी,

जो कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार तक सोना 1000 रुपये बढ़कर 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वहीं चांदी (स्द्बद्य1द्गह्म् क्कह्म्द्बष्द्ग क्रद्बह्यद्ग) की कीमत सोमवार को 62,700 रुपये के करीब थी,

जो कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार तक चांदी की कीमत 4100 रुपये बढ़कर 66,800 रुपये (स्द्बद्य1द्गह्म् क्कह्म्द्बष्द्ग ञ्जशस्रड्ड4) हो गई। 7 अगस्त 2020, ये वो दिन था जब सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड बनाया।

सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई छुआ। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था,

जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। सोना अब तक करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है, जबकि चांदी करीब 11,500 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।
00

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *