Driverless Metro: दिल्ली में चल पड़ी बिना ड्राइवर की मेट्रो


देश में पहली ड्राइवरलेस मेट्रो (Driverless Metro Delhi) की शुरुआत हो चुकी है।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Aarvind Kejriwal) की मौजूदगी में आज दिल्ली मेट्रो की इस सेवा की शुरुआत की।

फिलहाल राजधानी में जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच यह मेट्रो चलेगी। सुरक्षित होगी?

आइए जानते हैं क्या होती है बिना ड्राइवर की मेट्रो और यह कैसे चलती है..

क्या आज से सभी मेट्रो बिना ड्राइवरों के चलेंगी?


अगर आप सोच रहे हैं कि सभी मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी तो ऐसा नहीं है। फिलहाल राजधानी में जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच यह चलेगी।

इसके बाद मजलिस पार्क-शिव विहार के बीच भी 2021 के मध्य में चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन (DTO) या अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (UTO) मोड को DMRC नेटवर्क की लाइन 7 और लाइन 8 पर ही लागू किया जा सकता है।

अभी के लिए, DMRC केवल लाइन 8 पर UTO मोड को चालू कर रहा है।

इसके बाद मजलिस पार्क-शिव विहार के बीच भी 2021 के मध्य में चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *