भाजपा द्वारा लॉक डाउन में किये गये जनहित के कार्यों की पुस्तिका का हुआ विमोचन
हरदोई।(आरएनएस )करोना काल के लॉक डाउन की अवधि में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए जनहित एवं राहत के कार्यों की हरदोई जिले की ई बुक का विमोचन आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी द्वारा दी गई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने की।विमोचन अवसर पर वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में चार करोड़ भोजन पैकेट 92 लाख मास्क 10 लाख 33 हजार सैनिकों को भोजन पैकेट वितरित किए। इसके साथ ही दो लाख 35 हजार करोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।जब विपक्षी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर सिर्फ कमेंट बाजी में लगे थे तब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय से प्रेरणा लेकर सेवा ही संगठन मंत्र पर समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा में लगे थे।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जातिवाद वंशवाद क्षेत्रवाद व्यक्तिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के लिए कार्य करता है हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा राष्ट्र है। अतः भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र तथा राष्ट्र के लोगों की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है।पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने बताया प्रधानमंत्री मोदी का 70 वा जन्म दिवस 17 सितंबर को है अतः पार्टी उनके जन्मदिवस को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी।जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि पार्टी की विधानसभा वार वर्चुअल सेक्टर प्रशिक्षण बैठक 9 सितंबर से 13 सितंबर तक संपन्न होंगी।साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया मोदी के 97 जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत 14 सितंबर को युवा मोर्चा के 70 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। साथ ही 70 गरीब बस्तियों में महिला मोर्चा द्वारा फल वितरण किया जाएगा तथा 70 गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 70 ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न होगा इसके साथ ही वंचितों को चश्मा वितरण तथा दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम भी होगा।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन ने किया तथा वर्चुअल बैठक का तकनीकी आयोजन आईटी जिला संयोजक सौरभ सिंह गौर ने किया।