अयोध्या।उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव तिवारी की अध्यक्षता में जिला कारागार फैजाबाद में दिनांक 22.01.2021 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
अभिनव तिवारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा शिविर में उपस्थित बन्दियों से उनकी परेशानियों व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उनको उनके अधिकारों व विधिक प्राविधानों से अवगत कराया गया, जिसका उनके द्वारा लाभ लिया जा सकता है। शिविर में सचिव द्वारा श्री सी0 पी0 त्रिपाठी कारापाल को यह निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय द्वारा कर दी गयी है, परन्तु जमानतदार न होने की वजह से जेल में निरूद्ध है, की सूची तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित कराया जाना सुनिश्चित करे। यह भी अवगत कराया गया कि जिला कारागार में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है। किसी भी बन्दी को यदि कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद द्वारा शिविर में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए यह भी बताया गया कि किसी भी बन्दी के पास यदि अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। सचिव ने कारापाल को यह निर्देशित शिविर में श्री सी0 पी0 त्रिपाठी कारापाल, श्री मूलचन्द सरोज उपकारापाल तथा बन्दीगण उपस्थित थे।