इन 3 रूटों पर शर्तों के साथ मिली इजाजत, पाक से जुड़े 308 ट्विटर पर खास नजर Kisan Tractor Rally

Supreme Court won't restrain kisan tractor rally

बता दें कि ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों से रविवार को हुई वार्ता काफी सकारात्‍मक रही। अच्छा संवाद रहा। परेड को लेकर किसानों को ट्रैक्‍टर रैली के लिए कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी गई है। दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है। इसके लिए इन तीनों बॉर्डर पर से बैरिकेडों को हटाया जाएगा। हालांकि यह बताते हुए फिर से दुहराया गया कि यह रैली कुछ शर्तों के साथ ही दी गई है। किसी भी की गड़बड़ी को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। परेड में गड़बड़ी लेकर भी इनपुट मिले हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के द्वारा भी इसमें साजिश फैलाने की आशंका को लेकर वहां के कुछ ट्विटर हैंडर पर नजर रहेगी। करीब 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्‍तान में बने हैं जो अफवाह और अशांति फैलाने के लिए बनाए गए हैं।

सीएपीएफ की तैनाती पर विचार किया जा रहा 

किसानों के ट्रैक्‍टर परेड को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि सीएपीएफ की तैनाती पर विचार किया जा रहा है। दिल्‍ली पुलिस की पूरी टीम इस मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। रिपब्‍लिक डे परेड सिक्‍यूरिटी को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा भी सीएपीएफ के जवानों को स्‍टैंड बाय में तैयार रहने को कहा है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *