पौधरोपण मे हर साल आंकड़ों का कीर्तिमान बनाने वाले यूपी के बाँदा मे साल 2025 मे होगा 64,90, 540 पौधरोपण… | Soochana Sansar

पौधरोपण मे हर साल आंकड़ों का कीर्तिमान बनाने वाले यूपी के बाँदा मे साल 2025 मे होगा 64,90, 540 पौधरोपण…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा

बाँदा। उत्तरप्रदेश के वार्षिक पौधरोपण अभियान की तैयारियों का आगाज हो चुका है। इस क्रम मे बीते मंगलवार 28 जनवरी को बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा की अध्यक्षता मे जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि ज़िला पर्यावरण / गंगा समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्टर परिसर स्थित महर्षि बामदेव सभागार, कलेक्ट्रेट बांदा मैं किया गया था। जानकारी मुताबिक उक्त बैठक मे जनपद के समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे है।

डीएफओ बाँदा ने डीएम को दी वार्षिक पौधरोपण लक्ष्य की जानकारी-

मंगलवार को आयोजित पर्यावरण समिति की बैठक मे बाँदा के प्रभागीय वनाधिकारी, द्वारा जिलाधिकारी महोदया / अध्यक्ष, बांदा को बताया गया कि शासन ने हर वित्तीय वर्ष की भांति बीते वर्ष 2024-25 को हुए वार्षिक पौधरोपण के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष 2025-26 मे प्रदेश में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-819 /81-5-2024 दिनांक 13.01.2025 के अनुसार उत्तरप्रदेश के 76 ज़िलों मे कुल 35.00 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। डीएफओ ने बताया कि जिसमें जनपद बांदा मे वन विभाग को आगामी महीनों मे बरसात प्रारंभ होते ही जुलाई से सितंबर के मध्य कुल 2551500 पौधरोपण करना है। वहीं अन्य विभाग को 3939040 पौधरोपण का लक्ष्य है। बाँदा मे कुल 6490540 पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

पौधरोपण के भ्रष्टाचार से संबंधित यूपी की खबर नीचे लिंक मे है पढ़े-

https://soochanasansar.in/up-environment-and-forest-state-minister-dr-arun-kumar-saksena-investigation-prayagraj-ground-ziro-with-forest-officers/

वैश्विक जलवायु संकट और बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पौधरोपण आवश्यक-

जिलाधिकारी बाँदा ने बैठक मे कहा कि यूपी प्रदेश मे बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखना आवश्यक है। इसको संतुलित रखने हेतु व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण कर हरित आवरण में वृद्धि करने को प्रदेश सरकार का संकल्प है। इस सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश राज्य वन नीति-2017 के प्रस्तर-2 एवं 4 में इंगित प्राविधानों के अनुपालनार्थ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाना है। यह हर वर्ष किया जाता है। राष्ट्रीय वन नीति व राज्य वन नीति के अनुसार व्यापक स्तर पर जन सामान्य विशेष कर महिलाओं, विद्यार्थियों, कृषकों, दिव्यांगों, दृष्टिबाधित, पूर्व सैनिकों, समाज के अल्प आय वाले व्यक्तियों एवं वनों के समीप रहने वाले समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से वानिकी कार्य को जन सहभागिता के माध्यम से अभियान के रूप में चलाया जाना है। इस हेतु ज़मीनी स्तर पर तैयार रहें।

डीएम ने गंगा समिति / पर्यावरण समिति को लेकर दिया निर्देश –

मंगलवार को जिलाधिकारी, बांदा द्वारा जिला गंगा समिति, बांदा को नदियों के किनारे बसे गांव को बाढ़ से बचाने हेतु नदियों के किनारे खाली भूमि में वृहद वृक्षारोपण करने के सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं डी.सी. मनरेगा, बांदा को निर्देशित किया गया है। डीएम द्वारा जिला पर्यावरण समिति, बांदा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हेतु अधिशाषी अधिकारी, बबेरू व ओरन को निर्देश देते हुए बताया गया कि अधिक से अधिक दुकानों में छापे मारी करें। उन्होंने जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, बांदा को निर्देशित किया गया कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट का एकत्रण कर निस्तारण की कार्यवाही की जाये।

उक्त बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को वृक्षारोपण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि वर्षाकाल, 2025 की तैयारी हेतु अग्रिम मृदा कार्य (गड्ढ़ा खुदान) हेतु स्थल का चयन करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बाँदा के कार्यालय को 28 फरवरी तक जानकारी देना सुनिश्चित करें।

हमारे उत्तरप्रदेश मे गत सात वर्षों मे रोपित पौधों की संख्या

यूपी मे वित्तीय वर्ष 2017-18 मे 5.72 करोड़, वित्तीय वर्ष 2018-19 मे 11.77 करोड़, वित्तीय वर्ष 2019-20 मे 22.60 करोड़, वित्तीय वर्ष 2020-21 मे 25.87 करोड़, वित्तीय वर्ष 2021-22 मे 30.53 करोड़, वित्तीय वर्ष 2022-23 मे 35.49 करोड़, वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 36.16 करोड़, वित्तीय वर्ष 2024-25 मे 36.74 करोड़ पौधरोपण उत्तरप्रदेश सरकार ने विगत सात वर्ष के दरम्यान किया है। कुल 204.88 करोड़ इनकी संख्या आंकड़ों मे है। सरकार का दावा है 70 से 80 फीसदी पौधें इसमें जीवित है। अखबारों के हरित विज्ञापन इसका उदाहरण है।

यूपी मे वर्ष 2024-25 मे पौधरोपण के पांच शीर्ष जनपद –

यूपी मे सोनभद्र मे 1.53 करोड़, झांसी मे 97 लाख, लखीमपुर मे 95 लाख, जालौन मे 94 लाख, मिर्जापुर मे 93 लाख पौधरोपण किये जाने का दावा है। वहीं अन्य जनपदों मे इनकी संख्या प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक ललितपुर मे 88 लाख,प्रयागराज मे 75 लाख, हमीरपुर मे 74 लाख, चित्रकूट मे 73 लाख, महोबा मे 71 लाख, बाँदा मे 66 लाख, बहराइच मे 69 लाख, इटावा मे 64 लाख, चंदौली मे 62 लाख, कानपुर देहात मे 61 लाख, बिजनौर मे 59 लाख, आजमगढ़ मे 57 लाख, सुल्तानपुर मे 54 लाख और लखनऊ मे 41 लाख बतलाई गई है। वहीं बुंदेलखंड समेत आसपास के ज़िलों मे ग्राउंड पर स्याह हकीकत बिल्कुल अलग है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *